हॅलो दोस्तो आपका स्वागत है! आयपीएल की नयी टीम्स 2022 – IPL New Team Name 2022 इस आर्टिकल पर दोस्तो भारत में अभी पिछले कुछ सालों से IPL ट्वेंटी 20 क्रिकेट लीग खेल के प्रति लोगों की उत्सुकता बढ रही हैं! भारत में अब लोग ट्वेंटी 20 क्रिकेट लीग इस खेल को बहोत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं,
अभी तक IPL ट्वेंटी 20 क्रिकेट लीग खेल के 14 सत्र पूर्ण हो गये हैं जिन्होने सभी क्रिकेट प्रेमीयों का खुब मनोरंजन किया हैं! और अब साल 2022 में IPL ट्वेंटी 20 क्रिकेट लीग खेल का 15 वां सत्र होने वाला है, और यह सत्र अलग होने वाला है क्योंकी इस 15 वें सत्र IPL ट्वेंटी 20 क्रिकेट लीग खेल में नयी टीम शामिल होने वाली हैं! तो इस आर्टिकल में हम उन नये टीम के नाम और उनकी जानकारी देखने वाले हैं! तो चलिये हम आगे बढते हैं!
आयपीएल की नयी टीम्स 2022 – IPL New Team Name 2022
आज के समय में IPL यह नाम हम सभी ने सुना है, जिसका Full Form यानी पूर्ण रुप
Indian Premier League (IPL) इंडियन प्रीमियर लीग हैं! साल 2007 में (बीसीसीआई) यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा एक पेशेवर ट्वेंटी 20 क्रिकेट लीग स्थापित की गई हैं!
2022 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) यह 15 वां सत्र होने वाला हैं! और साल 2022 के इस सीज़न में इंडियन प्रीमियर लीग का विस्तार होगा और दो नई फ्रैंचाइज़ी इस इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल होंगी जो अपनी दो नयी टीम लेकर खेलेंगी!
देखा जायें तो पहले की एक रिपोर्टों में पिछले सीज़न में ही नयी दो टीमों को शामिल करने का सुझाव रखा गया था लेकिन BCCI ने उनकी 89वीं AGM में घोषणा की कि इंडियन प्रीमियर लीग का विस्तार सिर्फ 2022 में होगा!
और शुरू होने वाली लीग में दो नई फ्रेंचाइजी शामिल होंगी! और साथ ही में यह भी बताया गया की फ्रेंचाइजी BCCI द्वारा चुने गए अहमदाबाद, कटक, धर्मशाला, गुवाहाटी, इंदौर, लखनऊ इन छह शहरों में चुने गये दो शहरों में आधारित होंगी! जिसे 25 अक्टूबर 2021 में एक बंद बोली आयोजित करके RPSG ग्रुप और CVC कैपिटल इन दोनों टीमों ने बोली जीती, जिसमे RPSG ने ₹7,090 करोड़ का भुगतान कर के लखनऊ टीम जीती और CVC ने ₹5,625 करोड़ का भुगतान कर के अहमदाबाद टीम जीती!
RPSG Grup (आरपीएसजी ग्रुप)
आरपीएसजी ग्रुप यह आरपी-संजीव गोयनका इन का ग्रुप यह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह हैं! इस ग्रुप की स्थापना राम प्रसाद गोयनका के छोटे बेटे संजीव गोयनका ने 13 जुलाई 2011 को की थी, आरपीएसजी ग्रुपका मुख्य ऑफिस कोलकाता में स्तिथ हैं!
6 बिलियन अमेरिकी डॉलर और 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के राजस्व के साथ आज यह ग्रुप व्यवसाय में काम कर रहाँ हैं! बिजली, ऊर्जा, कार्बन ब्लैक निर्माण, खुदरा, एफएमसीजी, मीडिया इस तरह के कही सारे अलग अलग व्यवसायों में RPSG Grup – आरपीएसजी ग्रुप अपना व्यवसाय बढा रहा हैं!
1981 में आरपीएसजी ग्रुप ने सिएट टायर्स इंडिया की शुरुआत कि, 1982 में आरपीएसजी ग्रुप ने केईसी इंटरनेशनल की शुरुआत कि, 1986 में, आरपीएसजी ग्रुप ने म्यूजिक कंपनी ग्रामोफोन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड की शुरुआत कि, अब जिसे लोग सारेगामाप के नाम से जानते है, हैरिसन मलयालम चाय और रबर के बागानों का साल 1988 में शुरुआत कि, और उसके अगले ही साल, कलकत्ता के इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन का अधिग्रहण कर लिया गया!
खेल (Sports)
पहली खेल संपत्ति थी कोलकाता में स्थित एक फुटबॉल क्लब जो की इंडियन सुपर लीग में प्रतिस्पर्धा करता हैं!
RPSG मावेरिक्स कोलकाता अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग यह भारत की शीर्ष लीग में शहर की छह टीमों में से एक इन की टीम हैं!
लखनऊ आईपीएल टीम यह एक इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी है, जो पहले 2022 सीज़न से भाग लेगी!
CVC Capital (सीव्हीसी कैपिटल)
CVC Capital – सीवीसी कैपिटल एक प्रायव्हेट इक्विटी और निवेश सलाहकार कंपनी हैं! सीवीसी कैपिटल की स्थापना के बाद से यूरोपीय, एशियाई के प्रायव्हेट इक्विटी, क्रेडिट और ग्रोथ फंड में लगभग 111 बिलियन डॉलर की सुरक्षित प्रतिबद्धताएं हैं! CVC Capital – सीवीसी कैपिटल के द्वारा प्रबंधित दी गई धनराशि को दुनिया के 73 कंपनियों में निवेश किया गया और इस में कई देशों के 300,000 से भी ज्यादा लोग काम करते हैं!
CVC Capital सीवीसी कैपिटल की स्थापना साल 1981 में हुई थी और आज यह पूरे यूरोप, एशिया और अमेरिका में सीवीसी कैपिटल के 24 कार्यालयों के नेटवर्क में 400 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं!
CVC Capital सीवीसी कैपिटल की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अहमदाबाद स्थित फ्रैंचाइज़ी भी हैं!
निष्कर्ष
दोस्तो तो आयपीएल की नयी टीम्स – IPL New Team Name 2022 इस आर्टिकल को आपने पुरा पढ लिया है ऐसे हम समजते है! इस में हमने आयपीएल की नयी टीम्स – IPL New Team Name 2022 की पुरी जानकारी देखी हैं!
तो यह सब जानकारी हमने IPL New Team Name 2022 इस आर्टिकल मे विस्तार मे देखी हैं! तो यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यह हमे निचे कमेंट करके जरुर बताए और अपने दोस्तों में इस आर्टिकल को जरूर शेयर करे, ताकी उनको भी आयपीएल की नयी टीम्स – IPL New Team Name 2022 के बारे में पुरी जानकारी मिल सखे तो दोस्तो ऐसे कही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ ऐसे ही बने रहीऐ! धन्यवाद!!