You are currently viewing प्रो कबड्डी लीग 9 मनिंदर सिंह के साथ दो और खिलाड़ियों को बंगाल वार्यस ने किया रिटेन

प्रो कबड्डी लीग 9 मनिंदर सिंह के साथ दो और खिलाड़ियों को बंगाल वार्यस ने किया रिटेन

प्रो कबड्डी लीग 9 -मनिंदर सिंह के साथ दो और खिलाड़ियों को बंगाल वार्यस ने किया रिटेन

प्रो कबड्डी लीग 9 मनिंदर सिंह के साथ दो और खिलाड़ियों को बंगाल वार्यस ने किया रिटेन
बंगाल वॉरियर्स ने पिछले सीजन के दो रेडर और एक ऑलराउंडर को रिटर्न करने का फैसला लिया है प्रो कबड्डी सीजन 9 में

प्रो कबड्डी लीग के 9 सीजन के लिए खिलाड़ियों का कुछ ही दिनों में ऑक्शन होने जा रहा है उसको देखते हुए सारे टीमों ने अपने अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है जिसके चलते बंगाल वॉरियर्स ने अपने पिछले सीजन के दो रेडर और एक ऑलराउंडर को रिटर्न करने का फैसला किया है जिसमें मनिंदर सिंह मनोज गौडा और आकाश शामिल है
इस खबर की पुष्टि करते हुए बंगाल वारियर्स के फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस खबर पर मुहर लगा दी

बंगाल वारियर्स ने अपने पिछले सीजन के तीन धाकड़ खिलाड़ियों को रिटेन किया है अगर यह तीनों इस सीजन के चल पड़े तो बंगाल वारियर्स के लिए राह बहुत आसान हो सकती है जैसा कहते “तीन तिगाड़ा काम बिगड़ा” तो एक तीनों मिलकर पूरे प्रो कबड्डी लीग के टीम का काम बिगाड़ सकते हैं

प्रो कबड्डी सीजन 8 के तीनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन के ऊपर नजर डालते हैं

मनिंदर सिंह सबसे भरोसेमंद रेडर में शामिल है बंगाल वारियर्स के लिए सीजन में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था अपने टीम के लिए मनिंदर सिंह ने सीजन 8 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 22 मैच खेले थे जिसमें उनका रेड स्ट्राइक रेट 65 % का था और उन्होंने कुल 262 पॉइंट मिले थे

आकाश का पिछला सीजन कुछ खास नहीं था सात मैच खेले थे जिसमें उनका रेड स्ट्राइक रेट 38 परसेंट का था और उन्होंने कुल 15 पॉइंट मिला था और एक टैकल प्वाइंट भी अर्जित किया था

मनोज गौडा ने पिछले सीजन बंगाल वार्यस के लिए केवल छह मैच खेले थे जिसमें उनका रेड स्ट्राइक रेट 49 % का था और टैकल स्ट्राइक रेट ४३% का था मनोज ने कुल अट्ठारह रेट पॉइंट मिला था और 3 टैकल पॉइंट लेने में सफल रहे थे मनोज गौड़ा जिसमें एक सुपर रेड भी शामिल था

प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में बंगाल वारियर्स का प्रदर्शन

प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में बंगाल वार्यस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था जबकि प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन की बंगाल वार्यस चैंपियन थी प्रो कबड्डी के आठवें सीजन में बंगाल वार्यस ने प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी बंगाल वार्यस ने आठवें सीजन में कुल 22 मैच खेले थे जिसमें से उन्हें 10 में हार का सामना करना पड़ा था केवल 9 में उसे जीत मिली थी वही तीन मुकाबला बंगाल वार्यस ने ट्राई किया था

प्रो कबड्डी के सीजन 9 के लिए नीलामी प्रक्रिया कैसी होगी

खिलाड़ियों को नीलामी के लिए 4 कैटेगरी में बांटा गया है डोमेस्टिक ओवरसीज और न्यू यंग प्लेयर इसे केटेगरी A,B,C&D में बांटा गया है और सभी खिलाड़ियों को उनके श्रेणी के आधार पर रेडर डिफेंडर और ऑलराउंडर के केटेगरी के रूप में अलग-अलग विभाग में बांटा गया है

और हर कैटेगरी के लिए एक निश्चित नीलामी राशि निर्धारित की गई है जैसे कि कैटेगरी A के लिए 30 लाख होगा और कैटेगरी B के लिए 20 लाख होगा और केटेगरी C के लिए 10 लाख होगा और कैटेगरी D के लिए 6 लाख होगा

प्रो कबड्डी सीजन 9 के लिए हर फ्रेंचाइजी के पास 4.4 करोड की राशि दी गई है इस राशि का उपयोग करके उन्हें अपने टीम के लिए बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदना पड़ेगा और इस सीजन की नीलामी आने वाले अगस्त 5 और 6 होने वाली है
प्रो कबड्डी लीग को भारत में बहुत से लोग देखते हैं और आईपीएल के कंपेयर में प्रो कबड्डी लीग एक ऐसी लीग है जिसमें आईपीएल के बाद सबसे ज्यादा दर्शक किसी लीग को भारत में देखते हैं