आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊँगा की लॉटरीज के नियम क्या है? पूरी दुनिया में
और इंडिया में क्या नियम है? अगर हम भारत में कोई लॉटरी खरीदना चाहते हैं तो क्या खरीद सकते है? क्योंकि इंडिया में कुछ राज्य हैं जहाँ आप लॉटरी नहीं खरीद सकते हैं तो वो सारी चीज़ो पर बात करेंगे।
यह एक बड़ा ही इंट्रेस्टिंग लेख होने वाला है तो दोस्तों अगर आप ज्यादा जानना चाहते हैं तो शुरू से लेकर आखिर तक लेख को पढते रहे।
तो जहाँ तक मैं लॉटरी की बात करूँ तो लॉटरी को एक तरीके का ऐसा गेम (Khel) कह सकते हैं जहाँ पर या तो आप जीतोगे या हारोगे।
अभी अगर मैं दुनिया की बात करूँ, पूरी दुनिया में लॉटरी जो ज्यादातर डेवलपिंग देशों में आप खरीद सकते हैं जैसे कि अमेरिका, चाइना, जापान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इसके अलावा और भी बहुत सारे देश है। इंडिया की बात करूँ तो इंडिया में 13 ऐसे स्टेट है जहाँ पे आप लॉटरी खेली जा सकती है। अब मैं लॉटरी की बात करने वाला हूँ जहाँ पे आप मैनुअल लॉटरी की टिकट खरीदते हैं, फिर ऑनलाइन लॉटरी के नियम अलग हैं वो भी हम आगे लेख में बात करेंगे।
तो जिन 13 स्टेट में लॉटरी लीगल है वो है गोवा, महाराष्ट्र, एमपी, पंजाब, वेस्ट बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, सिक्किम, नागालैंड और मिज़ोरम। इन स्टेट में लॉटरी खरीदी जा सकती है और बहुत सारे ऐसे स्टेट भी हैं जो खुद की स्टेट लॉटरीज को चलाते हैं। मतलब जो स्टेट की गवर्नमेंट है, वहीं लॉटरी चला रही है। अब बात करते है ऑनलाइन लॉटरी। इसके क्या नियम हैं
तो जहाँ तक ऑनलाइन लॉटरी की बात करे तो जब इस पर सर्च किया तो कोई ऐसा रूल सामने नहीं आया है। ऑनलाइन लॉटरी आप कहीं से भी खरीद सकते हैं। बहुत सारी वेबसाइट हैं वहाँ पर आप लॉटरी खरीद सकते हो यह अपने मोबाइल फ़ोन से या फिर अगर आपके पास लैपटॉप वगैरह है, कंप्यूटर हैं उससे ऑनलाईन में आपको ऐसी लॉटरी जो दुनिया भर में फेमस है वो आपको देखने को मिल जाएगी।
अभी यहाँ पे प्राइस कितना है? जैसे की आप देख सकते हैं कि अगर आप तीनों पावर बॉल खरीदना चाहते हैं तो उसका प्राइस है 345 होगा और सबसे अच्छी बात है की यहाँ पर ऑफर में आपको एक लॉटरी पावर फ्री में मिल जायेंगी फिर जब आप लॉगिंग करते हैं तो वेल्कम ऑफर चल रहा है तो आपको वेल्कम बोनस भी मिलेगा फिर आप एक से ज्यादा लॉटरी खरीदते हैं तो ऑफर के तहत तो आपको एक लॉटरी फ्री में मिल जाती है
तो अब जानते हैं कि किस तरीके से लॉटरी खरीदी जाती है। अगर आप लॉटरी खरीदना चाहते हो तो सबसे पहले आप अपना अकाउंट बनाओ उसके बाद अकाउंट में डिपॉजिट करना हैं तो पहले आपको पैसे डिपॉजिट करने पड़ेंगे।
लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप कि उम्र 18 साल से ऊपर हो तभी आप यहाँ पर अकाउंट बना सकते हैं और लॉटरी खरीद सकते हैं
फिर आप कम से कम या फिर ज्यादा से ज्यादा आपके मर्जी अनुसार पैसे आप डिपॉजिट कर सकते हो, आप अपने वीज़ा, मास्टरकार्ड या अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड है वह भी आप उपयोग कर सकते हैं अगर आप डिपॉजिट करके रखते हैं तो आप यहाँ से कभी भी लॉटरी खरीदनी है तो तुरंत खरीदि जा सकती हैं
तो आप आपके मुताबिक लॉटरी नंबर को सेलेक्ट करना है मैं उम्मीद करता हु कि आपका लकी नंबर लग जाए अब ऑनलाईन आपका ऑर्डर कंप्लीट हो चुका है और अगर लॉटरी लगती है तो शायद आप जीत सकते हैं, तो इस तरीके से आप जितनी भी लॉटरी खरीदना चाहते हैं खरीद सकते हो फिर आपको बता दूँ कि अगर आप जो अकाउंट बनाते हो उसको रजिस्टर होने में कम से कम 48 घंटे का समय लगता हैं इस बात को ध्यान में राखिये
अगर आप लोग कोई लॉटरी जीत जाते हो और उसका अमाउंट बहुत बड़ा है तो आपको उनकी तरफ से कॉल आएगा। जो आपकी सभी जानकारी वेरिफाई की जाएंगे उसके बाद जो अमाउंट आपने जीता हैं आपको ट्रांसफर किया जाएगा तो आपको जब आप कोई लॉटरी जीतोगे तब पता लग जाएगा। अगर आपका अमाउंट छोटा है, ज्यादा बड़ा अमाउंट नहीं है। तो कुछ ही समय पैसे आपके अकाउंट में आ जाएंगे। उसके बाद आप उनको आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं तो दोस्तो इस तरीके से ऑनलाईन में यह चीजें काम करती।
बाकी आप अपनी राय नीचे कमेंट सेक्शन पर बता सकते हैं। उम्मीद करता हूँ बहुत सारी नई चीजें लॉटरी को लेके आप को पता लगी होंगी।
अगर ये लेख पसंद आता हो तो उसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेअर करें तो जल्दी ही अगले लेख में आप से मुलाकात होगी.