You are currently viewing 2024 में ओलंपिक कहां होगा? | ओलंपिक 2024

2024 में ओलंपिक कहां होगा? | ओलंपिक 2024

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है! 2024 में ओलंपिक कहां होगा? इस आर्टिकल पर दोस्तो आप सभी ने ओलंपिक खेलों के बारे में सुना ही होगा जो हर चार सालों में पुरे दुनिया के सभी देशों के द्वारा खेले जाते है, और अलग-अलग देशों ने प्रतियोगीतायें होती हैं! उन प्रतियोगीताओं में जो देश जीत जाता हैं उस देश और उस खिलाडीकों स्वर्ण पदक से सन्मानित किया जाता हैं!

साल 2020 में ओलंपिक खेलों की प्रतियोगीतायें हुई थी अब साल 2024 में ओलंपिक खेलों की प्रतियोगीतायें होने वाली हैं! लेकिन सवाल यह हैं की 2024 में ओलंपिक कहां होगा? तो इस सवाल का जवाब आपको इस आर्टिकल के जरीये मिलने वाला है, तो ज्यादा समय ना लेते हुये हम आगे बढते है और 2024 में ओलंपिक खेलों की जानकारी लेते हैं!

2024 में ओलंपिक कहां होगा? | ओलंपिक 2024

2024 का समर ओलंपिक के खेल फ्रेंच ज्यूक्स डे ला ओलंपियाड जिसे पेरिस 2024 के नाम से भी जाना जा रहाँ हैं! समर ओलंपिक यह एक आगामी अंतरराष्ट्रीय लेवल का बहु-खेल का आयोजन हैं! 2024 का ओलंपिक पेरिस यानी फ्रांस में 26 जुलाई 2024 से लेकर 11 अगस्त 2024 तक होगा! 1900 और 1924 में ओलंपिक खेल आयोजित हुआ था उस के बाद पेरिस लंदन में (1908 / 1948 / 2012) के बाद तीन टाइम्स समर ओलंपिक खेल की मेजबानी करने वाला दूसरे नंबर शहर बन जाएगा!

ओलंपिक खेलों के लिए 2015 में बोली प्रक्रिया शुरू की हुई थी! जिसके लिए पांच शहरों ने उम्मीदवारी जमा की लेकिन कुछ करणों के वजह से हैम्बर्ग, रोम और बुडापेस्ट ने अपना नाम उम्मीदवारी से वापस ले लिया जिसके वजह से पेरिस और लॉस एंजिल्स में विवाद शुरु हो गया! हैम्बर्ग ने 29 नवंबर 2015 को अपनी बोली वापस ली, रोम ने वित्तीय कठिनाइयों का हवाला देते हुए 21 सितंबर 2016 को बोली वापस ली, बुडापेस्ट ने बोली के खिलाफ याचिका देने के बाद 22 फरवरी 2017 को जनमत से बोली वापस ली!

इस के बाद, IOC – International Olympic Committee बोर्ड ने 2017 को बोली प्रक्रियाओं पर चर्चा करने के लिए स्विट्जरलैंड में बैठक की और उस बैठक में एक ही समय पर साल 2024 और साल 2028 ओलंपिक मेजबान शहरों का चुनाव एक साथ करने का प्रस्ताव रखा जिसे IOC ने मंजूरी दी, और IOC ने एक प्रक्रिया की स्थापना करते हुये बोली समितियों ने 2024 और 2028 में खेलों की मेजबानी कौन करेगा यह IOC के साथ चर्चा की जिसमे दोनों मेजबान शहरों का चयन करना संभव था!

इस लिये 2024 और 2028 के ओलंपिक मेजबान शहरों को चुनने के प्रस्ताव को 11 जुलाई 2017 को IOC द्वारा अनुमोदित किया गया! फिर 31 जुलाई 2017 इस दिन IOC ने एक बातचीत करके दोनों शहरों में समझौते के तहत यह फेसला किया की पेरिस 2024 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा और चार साल बाद 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा! 13 सितंबर 2017 में 131वें IOC सत्र में इस निर्णय की औपचारिक घोषणा हुई!

दोनों मेजबान खेलों का एक साथ निर्णय देने के बाद पेरिस को साल 2024 के लिए मेजबान के रूप में घोषित कीया गया, और लॉस एंजिल्स को साल 2028 के लिए एकमात्र उम्मीदवार घोषित किया गया!

ओलंपिक स्पोर्ट्स

साल 2004 में IOC – International Olympic Committee (इंटरनॅशनल ऑलिम्पिक कंमिट्टी) ने 28 खेलों को एकत्रित करके ओलंपिक की स्थापना की गई और 25 स्थायी कोर खेलों के साथ 8 सितंबर 2013 को IOC ने साल 2020 और साल 2024 खेलों के ओलंपिक कार्यक्रम में तीन अतिरिक्त खेलों को जोड़ा जिस में कुश्ती को भी जोडा गया!

अगस्त 2016 में IOC ने 28 खेलों के मूल्यांकन के साथ कुछ अलग योजना बना कर साल 2020 के ओलंपिक में पांच खेलों को जोड़ा! और पेरिस आयोजन समिति पांच अतिरिक्त खेलों को प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया, 2019 में पेरिस आयोजन समिति ने घोषणा की सर्फिंग / स्पोर्ट क्लाइम्बिंग / स्केटबोर्डिंग और ब्रेकडांसिंग का प्रस्ताव दिया जो साल 2020 के समर ओलंपिक में वैकल्पिक खेलों के रूप में शुरू हुआ!

निष्कर्ष

दोस्तो तो 2024 में ओलंपिक कहां होगा? इस आर्टिकल को आपने पुरा पढ लिया है ऐसे हम समजते है! इस में हमने 2024 ओलंपिक खेलों की पुरी जानकारी देखी हैं और साथ में ओलंपिक खेल कब शुरु हुआ कैसे हुआ यह सभी देखा तो यह सब जानकारी हमने 2024 में ओलंपिक कहां होगा? इस आर्टिकल मे विस्तार मे देखी हैं! तो यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यह हमे निचे कमेंट करके जरुर बताए और अपने दोस्तों में इस आर्टिकल को जरूर शेयर करे, ताकी उनको भी 2024 में ओलंपिक कहां होगा इस के बारे में पुरी जानकारी मिल सखे तो दोस्तो ऐसे कही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ ऐसे ही बने रहीऐ! धन्यवाद!!