IND vs WI मैच टीव्ही पर नहीं देख पाएंगे | सिर्फ इस तरीके से देख सकते है लाइव जानिए सबकुछ..!
आप जानते ही होंगे की इंग्लैंड टीम को वनडे और टी-20 सीरीज़ में करारी हार देने के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हैं!
वेस्टइंडीज दौरे की (IND vs WI) शुरुआत 22 अगस्त 2022 से होने वाली हैं; इस दौरे में
वेस्टइंडीज टीम के साथ टीम इंडिया 3 वनडे मैच और 5 टी-20 मैच खेलेने जा रही हैं; इस वेस्टइंडीज वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम के कप्तानी की बागडोर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हातों में सौंपी गई है.
और वहीं पर टी-20 सीरीज़ की कमान टीम इंडिया के नियमित कप्तान यानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही रहेंगे. वेस्टइंडीज के साथ होने वाली वनडे सीरीज़ टीम इंडिया के लिए कुछ हतक चुनौती भरी हो सकती है क्योंकि इसका कारण हैं की टीम इंडिया में वनडे सीरीज़ के दौरान कई सीनियर खिलाड़ी खेलते हुये नहीं दिखाई देंगे!
वेस्टइंडीज दौरे की यह जानकारी देखने के बाद अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि (IND vs WI) इस सीरीज़ में होने वाले सभी मैच को हम कहा और किस तरह से लाइव देख सकते हैं; तो इस लेख में हम आपको यही बताने जा रहे हैं!
मैच लाइव देखने की सारी जानकारी
आपको यह बता दें की (IND vs WI) वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 22 जुलाई 2022 यानी शुक्रवार के दिन क्वीन्स पार्क ओवलं, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनाद, वेस्टइंडीज (Queen’s Park Oval, Port Of Spain, Trinidad, West Indies) यहा पर खेला जाएगा. इंडियन टाइम के मुताबिक देखा जायें तो यह मैच शुक्रवार शाम 7 बजे से शुरु होगा.
इस सीरीज़ के सभी मैच का लाइव वितरण स्ट्रीम फैनकोड इस अँड्रॉइड एप पर किया जायेंगा और इस स्ट्रीम फैनकोड में मैच देखने के लिए आपको सिर्फ 99 रुपए कीमत का सब्स्क्रिपशन लेना होगा. या फिर आप इस सीरीज़ के सभी मैच का लाइव वितरण फ्री में आपके टीव्हि पर देखना चहाते हैं तो; आपको सीधा दूरदर्शन चॅनेल पर जाना हैं फिर वहा से आप मैच का लाइव वितरण फ्री में देख सकते हैं.
टी-20 सीरीज़ के लिए ये टीम इंडिया हैं तैयार
इंडिया बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) इस दौरे में वनडे सीरीज़ के 3 मैच खेलने के बाद 29 जुलाई 2022 से लगातार 5 मैचों की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी. इस टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा होंगे. वहीं पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ अपनी शरीरिक चोंटो की सर्जरी करवा कर लौट आएगें और उन्होंने नेट में प्रैक्टिस भी शुरु कर दी है.
इस के दौरान के एल राहुल का एक फोटो सामने आया हैं, जिसमें वो वेस्टइंडीज सीरीज़ के लिऐ नेट में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके फॅन्स और समर्थक यह उम्मीद कर रहें है की; टी-20 सीरीज़ शुरु होने तक वो फिट हो जाएंगे.
के एल राहुल के अलावा टीम इंडिया के चाइनामैन कहे जानें वाले स्पिनर गेंदबाज़ यानी कुलदीप यादव भी फिटनेस को लेकर जूझ रहे हैं; लेकिन अगर यह दोनों भी खिलाडी अपने आप को इंडिया बानम वेस्टइंडीज (IND vs WI) टी-20 सीरीज़ तक फिट कर लेते है; तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता हैं!
IND vs WI 1st ODI ना सोनी, ना स्टार जानें किस चैनल पर आएगा मैच?
निकोलस पूरन की कप्तानी में खेल रही वेस्टइंडीज के टीम को भारतीय टीम उन ही के घर पर जाकर वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को मात देने के लिए तैयार है; रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में वनडे सीरीज के नेतृत्व की जिम्मेदारी शिखर धवन निभायेगे और रवींद्र जडेजा टीम की उप कप्तानी करेंगे. शिखर धवन इस वेस्टइंडीज दौरे से पहले भी श्रीलंका दौरे पर टीमइंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं!
आप जानते ही होंगे इसे पहले का भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है, इसी लिए भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की यह कोशिश रहेगी कि इस वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करें!
हालांकि भारत के सभी बड़े मैच (सिरीज,टेस्ट) सोनी के स्पोर्ट्स नेटवर्क या स्टार स्पोर्ट्स इन चैनलों पर अलग-अलग भाषा में प्रसारित किये जाते हैं, लेकिन इस वेस्टइंडीज दौरे में दोनों में से किसी भी चैनल पर इस मैच का प्रसारण होने वाला नहीं हैं!
भारतीय टीम के खिलाडी
1) Shikhar Dhawan -शिखर धवन (कप्तान)
2) Ravindra Jadeja – रवींद्र जडेजा (उप कप्तान)
3) Shubman Gill – शुभमन गिल
4) Deepak Hooda – दीपक हुड्डा
5) Suryakumar Yadav – सूर्यकुमार यादव
6) Shreyas Iyer – श्रेयस अय्यर
7) Ishan Kishan – ईशान किशन (विकेटकीपर)
8) Sanju Samson – संजू सैमसन (विकेटकीपर)
9) Ruturaj Gaikwad – रुतुराज गायकवाड़
10) Shardul Thakur – शार्दुल ठाकुर
11) Yuzvendra Chahal – युजवेंद्र चहल
12) Axar Patel – अक्षर पटेल
13) Avesh Khan – अवेश खान
14) Prasidh Krishna – प्रसिद्ध कृष्णा
15) Mohammed Siraj – मोहम्मद सिराज
16) Arshdeep Singh – अर्शदीप सिंह
वेस्टइंडीज टीम के खिलाडी
1) Nicholas Pooran – निकोलस पूरन (कप्तान)
2) Sharmarh Brooks – शमराह ब्रूक्स
3) Keacy Carty – कीसी कार्टी
4) Jason Holder – जेसन होल्डर
5) Shai Hope – शाई होप (विकेटकीपर)
6) Akeal Hosein – अकील हुसैन
7) Alzarri Joseph – अल्जारी जोसेफ
8) Brandon King – ब्रैंडन किंग
9) Kyle Mayers – काइल मायर्स
10) Gudakesh Motie – गुडाकेश मोती
11) Keemo Paul – कीमो पॉल
12) Rovman Powell – रोवमैन पॉवेल
13) Jayden Seales – जायडेन सील्स
14) Hayden Walsh Jr. – हायदेन वॉलश
15) Romario Shepherd – रोमारिओ शेफर्ड
सवाल:- भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) का पहला वनडे मैच कब और कहां होगा?
जवाब:- भारत बनाम वेस्टइंडीज का पहला वनडे मैच 22 जुलाई 2022 को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मे होगा।
सवाल:- भारत बनाम वेस्टइंडीज का पहला वनडे मैच भारत में कितने बजे शुरू होगा?
जवाब:- भारत बनाम वेस्टइंडीज का पहला वनडे मैच भारत के समय अनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा।
सवाल:- भारत बनाम वेस्टइंडीज के पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट कोनसे चैनल पर होगा?
जवाब:- भारत बनाम वेस्टइंडीज के पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर होगा।
सवाल:- भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे मैच का लाईव स्ट्रीमिंग कहां होगा?
जवाब:- (IND vs WI) के बीच होने वाले पहले वनडे मैच की लाईव स्ट्रीमिंग फैनकोड नाम के ऐप पर होगी और मैच की कवरेज और साइड स्टोरिज के लिए एनबीटी वेबसाइट पर भी लॉगइन किया जा सकता है।